खेलों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं युवा – राजेश नागर

0
599
Youth should make sports a part of daily life - Rajesh Nagar
गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधायक राजेश नागर व अन्य

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा की रिपोर्ट / फरीदाबाद।  तिगांव के हाड़ा क्लब में गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राजेश नागर ने किया। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर अच्छा खेलने के लिए शुभकामनाएं दीं।   इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि हम सभी को खासकर युवाओं को खेलों को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल खेल स्वास्थ्य के साथ साथ नाम और पैसा कमाने का भी साधन है। खेलों के जरिये हमारे खिलाड़ी दुनियाभर में दौलत और शोहरत कमा रहे हैं वहीं हमारी मनोहर सरकार भी देश में सबसे ज्यादा इनाम दे रही है। राजेश नागर ने कहा कि आज भारत दुनिया भर के देशों को खेलों के मामले में भी टक्कर दे रहा है और हर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन  सुधर रहा है। इसके पीछे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और सरकार की नीतियों का अहम योगदान है। राजेश नागर ने बताया कि हमारे हरियाणा की मनोहर लाल सरकार खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग एवं सुविधाएं दे रही है। इसके लिए निरंतर खेल स्टेडियम बनाने और सभी गांव में खेल एवं योग नर्सरियां बनाने का काम तेजी से चल रहा है। नागर ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की बात कही।  इस प्रतियोगिता में  सागवान अकादमी, गुरु गोरखनाथ क्लब हापुड़, गुरुग्राम अकादमी, देव भड़ाना अकादमी, क्रीड़ा भारती दिल्ली, श्री अरविंदो कॉलेज, सी आर स्पोर्ट्स क्लब, हाडा क्लब ईस्ट विनोद नगर, सी आर वी स्पोर्ट्स क्लब, सी आर वी तेवर दिल्ली, कबड्डी इंडिया स्पोर्ट्स क्लब, धामा क्लब, धारा क्लब पानीपत, गाज़ियाबाद कबड्डी क्लब, मंडोली कबड्डी अकादमी ने भागीदारी की। कड़े मुकाबले में हाड़ा क्लब तिगांव ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर सागवान अकादमी पानीपत और देव भड़ाना दिल्ली रहे।  इस अवसर पर कोच विकास सागवान, रेफरी ममता, सोनम, रेखा, रविन्द्र, कृष्णपाल हाड़ा, बृजपाल छाबड़ी, रणबीर अधाना, मास्टर दयाराम, राधे अधाना डिप्टी नंबरदार, अजय अधाना, जितेश, विकास, प्रदीप, लव भड़ाना, सुनील, सत्यवान, रिंकू जोड़ला सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY