हरियाणा में युवाओं को मिलें बेहतर पायलट ट्रेनिंग सुविधाएं : विपुल गोयल

0
280
Youth should get better pilot training facilities in Haryana: Vipul Goyal

टुडे एक्सप्रेस न्यूज । रिपोर्ट अजय वर्मा । चंडीगढ़, 28 जनवरी। हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने आज हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने को कहा।

मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को फ्लाइंग स्कूल में बेहतर सुविधा मिले और अच्छे ट्रेनर मिलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को ट्रेनिंग में और अधिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किया जाएगा।

बैठक के दौरान विभिन्न विषयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट लिए और शेष प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए गति से काम करने को कहा। मंत्री ने अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ प्लानिंग करके कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

हेलीकॉप्टर सेवा पर मंथन

बैठक के दौरान मंत्री श्री विपुल गोयल ने हरियाणा से हेलीकॉप्टरसवा शुरू करने के संबंध में प्रजेंटेशन देखी। इस दौरान नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने गुरुग्राम से खाटूश्यान और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर रूट के सम्बन्ध में जानकारी दी। मंत्री श्री विपुल गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की study रिपोर्ट तैयार करने को कहा।

बैठक के दौरान कई अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई। श्री विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के सम्बन्ध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके। करनाल, भिवानी और नारनौल के फ्लाइंग स्कूलों के बारे में बैठक के दौरान विस्तृत चर्चा की गई।

इस दौरान हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार एवं विशेष सचिव नरहरि सिंह बांगड़ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम (NICDC) के सीईओ रजत सैनी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

LEAVE A REPLY