युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने राशन के साथ साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु आवश्यक वस्तुएं वितिरत की।

0
792

Today Express News / Report / Ajay verma / Faridabad / फरीदाबाद में अमन गोयल का नाम युवा भाजपा नेता के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में सभी जानते है. अमन गोयल फरीदाबाद के लिए एक ऐसा चेहरा है जो जरूरत मंदो के साथ सदैव खड़े होकर उनके दुःख दर्द को बाटते हुए उनकी हर संभव मदद करने के लिए अग्रणी रहते है. देश में कोरोना महामारी का प्रकोप निरंतर अपने चरम पर है और अमन गोयल प्रतिदिन कही न कही अपने क्षेत्र की जनता के हित में यथा संभव मदद पंहुचा रहे है. आज अमन गोयल ने तिगांव विधानसभा में वर्तमान विधायक राजेश नागर जी एवं सुरजीत अधाना जिला पार्षद जी के साथ घरों में समाचार पत्र वितरण करने वाले लोगों को राशन ,प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई, सैनिटाइजर ,मास्क प्रदान कर लोगो से सुरक्षित रहने हेतु अपील की. इनका लोगो के प्रति उदार भाव ही इन्हे फरीदाबाद में एक अलग पहचान दिलाता है.

LEAVE A REPLY