TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 15 नवम्बर – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद की कबड्डी टीम ने पुरूष एवं महिला दोनों वर्गाें में अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने खिलाडियों को जीत पर बधाई दी तथा उनका हौसला बढ़ाया। वाईएमसीए विश्वविद्यालय की महिला टीम ने फाइनल में एनजीएफ काॅलेज को 39-11 से हराया जबकि सत्य काॅलेज तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार, पुरूष वर्ग में वाईएमसीए विश्वविद्यालय की टीम ने श्रीराम कालेज को हराकर खिताबी मुकाबला जीता तथा एनजीएफ काॅलेज की टीम तीसरे स्थान पर रही।
विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी डॉ. राजेश भारद्वाज ने बताया कि एनजीएफ कॉलेज पलवल में आयोजित अंतर कॉलेज खेल प्रतियोगिता में फरीदाबाद व पलवल जिले के 16 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें वाईएमसीए विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा खिलाड़ियों ने पुरूष व महिला दोनों वर्गाें में खिताब अपने नाम किये।