YMCA यूनिवर्सिटी से कॉलेजों को जोडने की मांग को लेकर पोस्टर लांच, शुरू होगा हस्ताक्षर अभियान

0
924

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद-26 फरवरी। फरीदाबाद,पलवल और मेवात जिले के सभी सरकारी एवं प्राईवेट कॉलेजों को एमडी यूनिवर्सिटी से हटा कर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के साथ जोडऩे की मांग को लेकर युवा आगाज ने पोस्टर लांच किया है। मंगलवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा। जिसमें दो लाख हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य रखा गया है। 111 मीटर कपड़े के बैनर पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगें। युवा आगाज संगठन विगत दो महीने से उपरोक्त मांग को लेकर अभियान चलाए हुए है जिसके तहत मंत्रियों, सांसद ,विधायक एवं सभी कॉलेजों के प्रिंसीपल को मांग पत्र सौंपा गया। युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि कि उपरोक्त मांग को लेकर एक महीने तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा जिसमें छात्र और जनता से समर्थन मांगा जाएगा। श्री पंवार ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को छात्र नेता अजय डागर के नेतृत्व में चलाया जाएगा। संगठन द्वारा तैयार पोस्टर में मुख्यरूप से 14 तरीके की समस्याओंं के बारे में उल्लेख किया गया है। अजय डागर ने बताया कि परीक्षा परिणाम में देरी, मार्कशीट की समस्या, रोल नंबर की समस्या, माईग्रेशन सर्टिफिकेट की समस्या, प्रोविजनल सर्टिफिकेट की समस्या, ग्रांट टोटल, यूएमसी, आरएलई, ओपीएस, आरएडब्लू, सब्जेक्ट चैंज, एनरोलमेंट नंबर, सीके्रेसी मैमो आदि समस्याओं को लेकर छात्रों एव उनके अभिभावकों को रोहतक जाना पडता है जिसमें धन व समय की बर्बादी होती है।

——— जसवंत पंवार- 9911677648

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY