TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 6 सितम्बर – वाईएमसीए विश्वविद्यालय में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आज विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। ‘ट्रैफिक ताऊ’ के रूप में पहचान रखने वाले वीरेन्द्र सिंह बल्हारा जोकि फरीदाबाद पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक है, ने विद्यार्थियों को हरियाणवी लहजे में सड़क सुरक्षा के बारे में बताया तथा यातायात नियमों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने ट्रैफिक ताऊ के साथ सेल्फी भी ली।
इससे पहले, सुबह विश्वविद्यालय की एनएसएस सोसाइटी ने आज ग्रीन इंडस्ट्री एसोसिएशन, फरीदाबाद के साथ मिलकर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ भी चलाया। इस अभियान में स्थानीय उद्योगों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विश्वविश्वद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इसके बाद, विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की जागरूकता तथा व्यक्ति विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डीन, स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन डाॅ. सोनिया बंसल द्वारा किया गया।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )