YMCA : केरल बाढ़ राहत के लिए एक दिन का वेतन देने की घोषणा

0
1047
file photo

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 20 अगस्त – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के कर्मचारियों ने केरल में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता में सहयोग के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।  कुलपति की अपील पर, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने आज कुलपति से भेंट की तथा विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों की ओर से एक दिन का वेतन राहत कोष में देने की पेशकश की। कुलपति ने केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए चिंता व्यक्त करने तथा राहत कार्य में योगदान के लिए आगे आने के लिए कर्मचारी संघों की सराहना की। इससे पूर्व, कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी कर्मचारियों से केरल में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के लिए आगे आने की अपील की थी। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन जोकि लगभग 6 लाख रूपये की राशि है, केरल बाढ़ राहत के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।

( ENGLISH NEWS ) Faridabad, 20 August –  The staff of YMCA University of Science and Technology, Faridabad, has decided to contribute one day salary to the Chief Minister relief fund to support the flood victims in Kerala.

On Vice Chancellor’s appeal, the members of Teaching and Non-teaching Employee’s Associations today met the Vice Chancellor and offered to donate one day salary of all the employees of the University in relief fund for this noble cause. Vice Chancellor appreciated the concern expressed by the members of Employee’s Association and their contribution towards the cause.
Earlier, Vice Chancellor Prof. Dinesh Kumar appealed the staff of the University to come forward for the help of affected people by the natural clamity in Kerala. The University staff decided to contribute one day salary amounting to about Rs. 6 Lakh which will be submitted to the Chief Minister Relief fund through cheque.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY