TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद, 17 जनवरी – वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों का बुद्धिमता से प्रबंधन’विषय पर 18 से 23 जनवरी तक फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम टीईक्यूआईपी-3 परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग प्रो. राजेश आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उत्पादन, वितरण तथा प्रबंधन के लिए इंटेलीजेंट नेटवर्क तथा माइक्रो-नेटवर्क की तकनीकों को जानना तथा समझना है।