अगले एक वर्ष में जाज़रु गाँव मे अधूरे पड़े विकास कार्य होंगे पूरे : यशपाल रावत

0
627
Yashpal Rawat, brother of MLA Nayanpal Rawat, reached Jajru village, started the development works.

 टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट / अजय वर्मा / फरीदाबाद /  यह तस्वीर फरीदाबाद के जाजरू गांव की  है जहाँ पर पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत के बड़े भाई यशपाल रावत पहुचें और क्षेत्र में टूटी सड़क से लेकर खड़ंजों व अन्य विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जाजरू गांव की सरदारी ने उनका फूलमालाओं के साथ स्वागत किया।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए यशपाल रावत ने बताया की जाजरू गांव में अधूरे पड़े विकास कार्यों को fir शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा की कोरोना के चलते पिछले दो से तीन साल तक कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे लेकिन अब एक साल के अंदर अंदर सभी विकास कार्य पूरे करवाए जाएंगे।

Video News –

LEAVE A REPLY