भाजपा जिला कर्यालय पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पित कर उनकी जयंती मनाई

0
993
Wreathed and wreathed the portrait of Netaji Subhash Chandra Bose at the BJP district office and celebrated his birth anniversary

Today Express News / Ajay verma / फरीदाबाद आज दिनांक 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने भाजपा जिला कर्यालय सेक्टर-11 पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पित कर उनकी जयंती मनाई | इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद  ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी उपस्थित थे I उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस जी का जीवन  परिचय कार्यकर्ताओं के सामने रखा I सुभाष चंद्र बोस जी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था I उनके द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूँगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।इस अवसर कर उन्होंने 23 जनवरी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती को को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद अदा किया I इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, सचिन ठाकुर,कुशल ठाकुर,योगेश तेवतिया,ज्ञानेन्द्र भारद्वाज,पूरव भडाना,मुकुल चौपडा,मेहरचन्द चपराना,लोकेश भडाना व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

LEAVE A REPLY