विश्व महिला दिवस पर “महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन सम्पन

0
832
Women's Self Defense Awareness Training Camp organized on World Women's Day

Today Express News | Ajay Verma | फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ द्वारा ‘फाइटिंग फिट प्लेनेट’ प्रशिक्षण केद्र, अचीवर्स शॉपिंग माल,  सेक्टर-49, फरीदाबाद में ‘भारत विकास परिषद् माधव शाखा’ एवं ‘क्रीड़ा भारती फरीदाबाद’ के सहयोग से दिनांक 8 मार्च को ‘विश्व महिला दिवस’ के अवसर पर “महिला आत्मरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया ।

‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद से महिला किकबॉक्सिंग प्रशिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा एवं प्रशिक्षक अजय कुमार सैनी, श्री पंकज कुमार एवं श्री सचिन कुमार, सचिन गोला उपस्थित थे।

फाइटिंग फिट प्लेनेट के संचालक विकास अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आत्म सुरक्षा ,योगा , फिटनेस के गुर सीखे ।

इस मोके पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने आनंद मेहता को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक एवं महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की आज बदलते परिवेश में आप अपनी रक्षा स्वयं कैसे कर सकते हैं, यह एक बड़ा प्रश्न है इसी को देखते हुए ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ ने इस तरह का जागरूकता शिविर लगाया है. कार्यक्रम के उपरान्त सभी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY