वुमेन्स पावर क्लब  की महिलाओ ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण को बचाने का सन्देश 

0
856
Women's Power Club's women planted tree planting message to save the environment

Today Express News Report / Sandeep Siddharth / धर्म शास्त्रों में वृक्षारोपण को पुण्यदायी कार्य बताया गया है इसका कारण यह है कि वृक्ष धरती पर जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है भारतवर्ष में तो लोग आदि काल से तुलसी, बड़, पीपल, केला आदि पौधों को पूजते आए हैं और आज विज्ञान भी सिद्ध कर चुका है कि पेड़ पौधे हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। वृक्ष वायु के प्राकृतिक शोधक होते हैं वैसे तो संतुलित पर्यावरण के लिए किसी बड़े क्षेत्र के एक तिहाई हिस्से पर वनों का होना आवश्यक है लेकिन वर्तमान समय में वन इस अनुपात में नहीं रह गए हैं तो सड़कों के किनारे, पहाड़ी स्थल, रिहायशी इलाकों पर को जहां कहीं पर भी थोड़ा सा रिक्त स्थान दिखाई दे हमें वही पर पौधा लगा देना चाहिए। WOMEN’S POWER की टीम ने वृक्षों के इसी महत्व को समझते हुए आज 28. 8. 2020 को लार्सन एंड टर्बो, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी और डॉक्टर हेमंत अत्री और उनकी टीम के साथ मिलकर गोंछी गांव नियर सेक्टर 56 में विश्व भारती विद्या मंदिर स्कूल और लीलावती कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण किया। लीलावती कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन जगन्नाथ मणि तिवारी जी ने वृक्षों की देखभाल का जिम्मा अपने ऊपर लिया उसी तरह विश्व भारती विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल मीरा तिवारी जी ने कहा कि वह सभी वृक्षों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करेंगी क्योंकि सिर्फ पौधे लगाना हमारा मकसद नहीं उनकी देखभाल ज्यादा जरूरी है इसमें अध्यापिका शकुंतला रावत और अर्चना शर्मा जी ने भी उनका साथ दिया। आज के इस पौधारोपण में वूमेंस पावर की टीम से प्रेसिडेंट चांदनी आजाद अली वाइस प्रेसिडेंट सुनीता रानी सचिव रूपा बरनवाल सह सचिव शकुन तोमर कोषाध्यक्ष सुमन भार्गव रेनू शर्मा, अपरा तोमर, निशा, सोनिया सिंह, किरण सोनी, सरिता साजवान, रिद्धिमा पराशर ने बढ़-चढ़कर इस वृक्षारोपण में भाग लिया। आज के इस पौधारोपण के लिए Women’s Power की पूरी टीम की तरफ से हेमंत अत्री और उनकी टीम, लार्सन एंड टर्बो, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद का बहुत बहुत धन्यवाद और आभार धन्यवाद । सांसे हो रही कम आओ वृक्ष लगाए हम

LEAVE A REPLY