Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद:- देश व प्रदेश में मानसून दस्तक दे चूका है और शहर के सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पौधा रोपण शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत आज साँसे मुहीम के अंतर्गत सेक्टर दो स्थित पुलिस चौकी, सेक्टर 2 पार्क में हरमीत कौर जी द्वारा पौधा रोपण किया गया। जिसमें सेक्टर 2 की महिलाओं के द्वारा लगभग 21 पेड़ लागए गए और इन पेड़ों की देखभाल करने का प्रण भी लिया। इस अवसर पर समाजसेविका हरमीत कौर ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज के प्रदूषित वातावरण को देखते हुए हमें अपनी जिंदगी में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसके वृक्ष बनाने तक उसकी रक्षा करनी चाहिए। और हमे वेद और पुराणों में भी कहा गया है की 1 वृक्ष 10 पुत्र सामान होता है। तो इस लिए हम अपने बच्चो के भविष्य को देखते हुए एक पौधा अवश्य लागए।
इस अवसर पर साँसे मुहीम के संयोजक जसवंत पंवार ने बताया की साँसे मुहीम के अंतर्गत शहर में मानसून की दस्तक से पहले और मानसून आने के बाद लगातार पौधरोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम तेजी से चल रहा है। जिसके अंतर्गत अब तक लगभग 1100 पौधे लगया जा चुके है और 2100 से अधिक वितरित किये जा चुके है। और हमारा उद्दश्य है कि शहर का प्रत्येक नागरिक एक पौधा लगाएं और उस पौधे को देखभाल करके वृक्ष बनाएं और फरीदाबाद शहर को प्रदुषणमुक्त शहरों में लाने का कार्ये करे।