Today Express News / Report / Ajay Verma / पलवल, 30 जुलाई। सरकार ने टी.बी. जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए निक्षय पोषण योजना शुरू कर एक सार्थक पहल की है। अब स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय और सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप के निर्दशानुसार जिले की सभी पीएचसी और सीएचसी की सहायता से खंड स्तर पर गांव-गांव में टी.बी. के मरीज चिन्हित किए जाएंगे और इसके साथ-साथ सभी टी.बी. मरीजों का कोरोना टेस्ट कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी में टी.बी. जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को टी.बी. के प्रति जागरूक किया जा सकेगा। इन निर्देशो की पालना के लिए गत दिवस सीएचसी औरंगाबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तपेदिक के मरीज भी मौजूद रहे। इस बैठक में सीएचसी औरंगाबाद के डा. पंकज, नोडल अधिकारी टी.बी. डा. राहुल, पीएचसी दीघोट से डा. दुष्यंत, डीपीसी वेद, पी.पी. दिनेश, औरंगाबाद के एसटीएस चरण सिंह मौजूद रहे। डा. ब्रह्मदीप ने टी.बी. की टीमों की प्रशंसा करते हुए सभी को पूरी मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के बारे में हमे सभी टी.बी. के मरीजों को जागरूक करना होगा तो ही हम कोरोना को हरा पाएंगे।