धर्मांतरण को लेकर बनी फिल्म “#द_कन्वर्शन” को हिंदूवादी संगठन और सरकार क्यू कर रही है अनदेखा

0
769

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ ।रिपोर्ट अजय वर्मा । नई दिल्ली ।  विवादों में घिरे रहने के बावजूद, आखिरकार लाखों सुर्खियां बटोरने के बाद, विनोद तिवारी की फ़िल्म #द कन्वर्शन आखिरकार शुक्रवार ०६ मई को मूवी देश के अधिकतर थियेटरों में रिलीज की गई, हिंदूवादी संगठन और सरकार जिस तरह “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर उत्साहित थी इस फिल्म को लेकर क्यू नही क्या सरकार धर्मांतरण के प्रति लोगो को जागरुक नही करना चाहती क्या हिंदूवादी संगठन और सरकार इस मुद्दे को हमेशा राजनीति में ही इस्तेमाल करेगें। सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हिंदूवादी संगठनों के लिए शर्म की बात है। कि धर्मांतरण जाएसे गंभीर विषय पर एक निर्माता निर्देशक फिल्म बनाता है और हिंदूवादी संगठन और सरकार उस पर ध्यान नहीं देते हैं। अब तो लगता है सरकार ने जान-बूझ कर “द कश्मीर फाइल्स” का प्रमोशन किया था फ्री में सिनेमा हॉल की टिकिट उपलब्ध करवाई थी।अब लोगों को समझना होगा कि ना हिंदूवादी संगठन और ना सरकार चाहती हैं कि धर्मांतरण का ये खेल कभी खत्म हो।

LEAVE A REPLY