किस कारण बढ़ रहे है कोरोना के मामले 

0
948

Today Express News / Report / Ajay verma / फरीदाबाद में पिछले 25 दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है ।  जिसकी वजह लोगो में जागरूकता की कमी है हालांकि जिस व्यक्ति से बात करे तो वह इस महामारी को गंभीर जरूर मान रहा है लेकिन वही व्यक्ति इस बिमारी को हलके में लेता हुआ देखा जा रहा है।  वह किसी न किसी बहाने से घरों के बाहर निकलते दिखाई दे रहे है।  आज कोरोना वायरस के मामलो की बात की जाए तो यह फरीदाबाद जिले में बेहद गंभीर स्तिथि पर पहुंच चुकी है।

अब इसे किसकी गलती माने स्थानीय प्रशासन की या लोगो की।  हालांकि इस बिमारी से निपटने का तरीका आज बच्चा बच्चा समझ चुका है की उन्हें दूरी बनाकर रखना है , हाथो को सेनिटाइज  करना है और फेसमास्क पहनकर रखना है।  इसके बावजूद लोगो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते साफ़ देखे जा सकते है।  अब ऐसे में लोगो को समझाना भी मुश्किल हो गया है की वह दूरी बनाये रखे।  वही जिला प्रशासन की बात की जाए तो जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है की इस महामारी से  निपटा जा सके।  लेकिन सख्ती ना होने के चलते प्रशासन की सभी कोशिशे नाकाम दिखाई दे रही है।  आप रोजाना देख सकते है की कोरोना पॉजिटिव के मामले चार , पांच कभी कभी छह से सात मामले रोजाना आते है।  यह बिमारी अब आम , खास और माध्यम वर्गीय तबके के तमाम लोगो को अपना शिकार बना चुकी है।

फरीदाबाद में ऑटो की भी शुरुआत हो चुकी है लेकिन कुछ ऑटो चालक अभी भी पहले की तरह सवारी भरते हुए देखे जाते है यदि कोई पुलिस कर्मी उन्हें रोकता है तो माफ़ी मांगकर उन्हें छोड़ भी दिया जाता है।इसमें किसी गलती है आप समझ सकते है।

वहीँ अब आइसक्रीम की रेहड़ियां भी बी के चौक के पास रात के वक्त देखी जा सकती है और लोग आज भी उन रेहड़ियों पर लटक कर आइसक्रीम खरीदते देखे जा रहे है।  जबकि उन्हें चाहिए की वह दूरी बनाय रखे और उन्हें जो आइसक्रीम चाहिए लें।

तो खैर हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपसे अपने कुछ विचार सांझा किये की है की आखिर इस महामारी को फरीदाबाद जिले में किस तरह से फैलाया जा रहा है।  लोग जागरूक है पर वह जानकर भी ऐसी गलतियां कर रहे है की यह बीमारी जिले में आज लोगो में फ़ैल रही है।  लोगो को चाहिए की वह केवल बातें ना करें वह सभी नियमो का पालन करे तो इस महामारी से वह बच सकते है।

आप सभी से टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ की अपील है की सुरक्षित रहे सभी नियमो का पालन करें क्योंकि अब हमे इस बीमारी के साथ ही जीना है।

LEAVE A REPLY