आल इंडिया लार्यर फ़ोरम मे सीनियर अधिवक्ता विवेक तनखा ने दिए वकालत के गुर ।

0
963

Today Express News / Ajay Verma / ऑल इंडिया लार्यर फ़ोरम द्वारा एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सैशन की परीक्षा के लिए ड्राफ़्टिंग विषय पर बेबिनार आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री ए .के . सीकरी जो कि वर्तमान में सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल कोर्ट के जज भी हैं इस मौक़े पर मुख्य वक्ता के तौर पर सीनियर अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद श्री विवेक कुमार तनखा मौजूद थे । कार्यक्रम में स्वागत संबोधन ऑल इंडिया लार्यर फ़ोरम के को-चेयरमैन एवं पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा एडवोकेट ने दिया तथा धन्यवाद संबोधन अरिशटोटल सचिव सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट आन रिकॉर्ड बार एसोसिएशन द्वारा किया गया । न्यायाधीश AK सीकरी ने कहा कि ड्राफ़्टिंग वकीलों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है जिस पर सभी अधिवक्ताओं को पूर्ण ज्ञान होना बहुत आवश्यक है कि आधुनिक तकनीकी के साथ साथ ही अच्छी ई पुस्तकों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है । सीनियर अधिवक्ता विवेक तन्खा ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान इस तरह के बेबिनार युवा अधिवक्ताओं के लिए तथा लॉ कॉलेज के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं उन्होंने बताया कि ड्राफ़्टिंग ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम अपनी बात लिखकर कोर्ट के समक्ष पेश करते हैं यदि ड्राफ़्टिंग का आधार मज़बूत होता है तो केस को लड़ने में भी आसानी होती है तथा न्यायाधीशों को भी सुविधा रहती है उन्होने कहा कि अच्छी पुस्तकें तथा वर्तमान क़ानून की गहन जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वो न्याय प्रणाली को सुगम बना सके हैं ऑल इंडिया लार्यर फ़ोरम के चेयरमैन विनोद कुमार गोयल ने अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति के लिए प्रशंसा की ।

LEAVE A REPLY