यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विजिलांस अवेयरनेस वीक

0
2598
Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विजिलांस अवेयरनेस वीक मनाया जाएगा, इसमें सेंट्रल विजिलेंस कमीशन द्वारा उल्लेखित थीम “विजिलेंट इंडिया, प्रॉस्परस इंडिया” रखी गई है। युवा कर्मचारियों, उनके परिवार वालों और जनता में जागरूकता फैलाने के लिए बैंक द्वारा विभिन्न प्रोग्राम और वेबिनार आयोजित की गई हैं, जिसमें से ज्यादातर ऑनलाइन आयोजित होंगी। सोशल मीडिया के व्यापक उपयोग ने भी थीम के दायरे को बढ़ाया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के देशभर की ब्रांच और ऑफिस में विजिलेंस अवेयरनेस वीक मनाया जाएगा।

आज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सेंट्रल ऑफिस में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजकिरण राय ने बैंक के सभी सीनियर एक्जीक्यूटिव को डिजिटल माध्यम से शपथ दिलवाई। इस अवसर पर एमडी और सीईओ द्वारा सतर्कता के लिए ई-सर्टिफिकेट कोर्स का भी अनावरण किया गया।

LEAVE A REPLY