स्वीमिंगपूल में आराम फरमाते हुए हाथी का वीडियो खूब हो रहा है वायरल 

0
2169
Video of elephant relaxing in swimming pool is becoming viral
Photo : Fort Worth, Texas, United States

Today Express News / Report / Ajay Verma / Texas, United States / सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हाथी स्वीमिंगपूल में आराम फरमाते हुए और मस्ती करते हुए दिखाई दे रहा है।  इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे है। दरअसल यह वीडियो अमरीका के टेक्सास के Fort Worth Zoo यानी चिड़ियाघर की है।  वीडियो में दिखाई दे रहे हाथी का नाम कर्नल है।  गर्मी से बचने के लिए zoo में ख़ास स्वीमिंगपूल बनाया गया है जिसमे कर्नल अक्सर इसी तरह से नहाते हुए मस्ती करते दिखाई देता है।  इस वीडियो को अब तक लाखो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर देख चुके है। वही इस वीडियो को फोर्थ वार्थ zoo के एक कर्मचारी ने फिल्माया जिसके बाद से यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस हाथी के इन आरामदायक पलों को देख लुत्फ़ ले रहे है। हाथी राजा बड़े ही आराम से स्विमिंग पूल में पहले तो लेटे हुए दिख रहा है वहीँ फिर अलट-पलटकर हाथी राजा पानी में किसी बच्चे की तरह नहाने का आनंद देते हुए इस वीडियो में  कैद हुए।   आप भी देखे ये मजेदार वीडियो

LEAVE A REPLY