TODAY EXPRESS NEWS : Faridabad / Report / Ajay verma / भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट पायलट राजेश थापा का पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान सेक्टर 23 पहुंचा तो लोगों ने राजेश थापा अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद राजेश थापा तेरा नाम रहेगा के नारे लगाने लगे, दादी के पास रह रहे शहीद लेफ्टिनेंट पायलट राजेश थापा का पार्थिव शरीर देख दादी विलख विलख कर रोती हुई नजर आई और कंपकपाते हुए हाथों से अपने लाडले को श्रंद्धांजली अर्पित की, लेफ्टिनेंट पायलट शहीद राजेश थापा को श्रंद्धाजली देने के लिये केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित तमाम राजनेता और स्थानीय निवासियों का हुजूम उमड पडा। मुखाग्नि देनेे से एयर फोर्स केे जवानों ने शहीद को सलामी दी
गत तीन जून को असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका के लिए उड़ान भरने वाले एएन-32 विमान का मलबा मिलने के बाद इस विमान में सवार सभी 13 लोग शहीद हो गए थे। इनमें फरीदाबाद सेक्टर 23 निवासी लेफ्टिनेंट पायलट राजेश थापा भी शामिल थे। जिनके पार्थिव शरीर को आज उनके निवास स्थान पर लाया गया, वायुसेना के जवानों की गाडी देख कर शहर के लोग पीछे दौडने लगे और फिर राजेश थापा अमर रहे और जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद राजेश थापा तेरा नाम रहेगा के जैसे नारों से पूरा शहर गूंज उठा।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )