Video : मोस्ट वांटेड कौशल गैंग का सरगना कौशल हुआ गिरफ्तार

0
1559

TODAY EXPRESS NEWS : 50 से ज्यादा केसो और 150 फिरौती मांगने के मामलों में वांछित हरियाणा के मोस्ट वांटेड कौशल गैंग के सरगना कौशल को आज सुबह 3:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया । यह वही अपराधी कौशल है जिसने हाल ही में फिरौती नहीं देने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या करवा दी थी । इस बात का खुलासा फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर केके राव ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से किया ।

एसटीएफ और फरीदाबाद पुलिस कि गिरफ्त में दिखाई दे रहा यह वहीं हरियाणा का मोस्ट वांटेड कौशल गैंग का सरगना कौशल है जिसे आज सुबह 3:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस कमिश्नर केके राव ने बताया की 50 से ज्यादा केसो और 150 फिरौती मांगने के मामलों में वांछित हरियाणा के मोस्ट वांटेड कौशल गैंग के सरगना कौशल को आज सुबह 3:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है जिसने फिरौती न देने पर कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की भी हत्या करवाई थी । पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कुख्यात अपराधी कौशल उम्र कैद की सजा के दौरान अप्रैल 2015 में पैरोल पर आया था और फिर पैरोल जंप करके भाग गया था उसके बाद इसने अपना गैंग खड़ा किया और फिर फिरौती मांगने लगा । तभी से पुलिस इसके पीछे लगी हुई थी इसके बाद पुलिस ने जून 2018 में इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस ईशु करवाया था और इसके बाद इसी साल  21 फरवरी को  पुलिस ने  रेड कॉर्नर  नोटिस  भी ईशु करवाया ताकि जब भी यह एयरपोर्ट पर आए तो इसेे पकड़ा जा सके । उन्होंंने बताया कि जैसे-जैसे हम इसकेेेे गैंग के गुर्गों को पकड़ते गए हमेंं इसके बारे में सूचनाा मिलती रही ।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आज सुबह हमें एसटीएफ से फोन द्वारा सूचना मिली थी जिस पर तुरंत एक टीम एयरपोर्ट पर भेजी गई जो कौशल को पकड़कर यहां लाई ! उन्होंने बतायाा कि पुलिस द्वारा 2 सितंबर तक का रिमांड लिया गया है और अभी हर पहलू पर पूछताछ जारी है ! उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान उक्तत अपराधी से 12 मोबाइल और 14 लाख की नगदी बरामद की गई है इसके अलावा स्पेन का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है जो उसने  हरीश के नाम पर बनवा रखा था जिसे अपराधी ने जांबिया देश जाने के लिए बनवाया था । उन्होंने कहाा कि फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही कि वह कैसे अपना गैंग ऑपरेट करता था । उन्होंने साफ किया कि कौशल पर घोषित 5 लाख का इनाम एसटीएफ को दिया जाएगा । फरीदाबाद मेंं बढ़ते क्राइम के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले कुछ ही दिनों में लोग देखेंगे कि किस तरह फरीदाबाद का क्राइम नीचेे गिर रहा है ।
video link – https://youtu.be/q7JfsUXXyEo
विकास चौधरी हत्याकांड पर खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कौशल ने विकास से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी जिस पर बात चल रही थी लेकिन विकास ने फिरौती देने से साफ इंकार कर दिया इस पर दोनोंं की गाली गलोज भी हुई और फिरौती न देने के चलते कौशल ने विकास की हत्या करवा दी ! उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फिरौती मामले में विकास ने पुलिस के पास  कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी !

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY