Video : मुजेसर सब्जीमंडी के पास कूड़े के ढेर में लगी आग 

0
1291
Today Express News / फरीदाबाद के मुजेसर सब्जी मंडी  के पास अचानक से कूड़े के ढेर में आग लग गयी और देखते ही देखते आग इतनी बेकाबू हो गयी की आनन फानन में स्थानीय लोगो ने दमकल विभाग को सूचना दे दी।  सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडी मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने में कामयाब हो गयी।  यदि यह आग और भयंकर रूप ले लेती तो सब्जी मंडी तक पहुंच जाती और कोई बड़ा हादसा हो सकता था।  मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी जयपाल ने बताया की उन्हें जब भी इस तरह की खबर मिलती है तो निगम के द्वारा तुरत प्रभाव के कार्यवाही की जाती है।  वही अगर इस आग को लगाने वाले का पता लगेगा तो उस पर जुर्माना व कानूनी सजा भी करवाएंगे।  उन्होंने बताया की फिलहाल आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया है और स्थिति कंट्रोल में है।
( रिपोर्ट , फरीदाबाद के जागरूक निवासी सौरभ सदाना )  

LEAVE A REPLY