Today Express News / दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद शहर में दिवाली के 5 दिन बीत जाने के बावजूद फरीदाबाद में गुरुवार को प्रदूषण का स्तर जहां फरीदाबाद में 407 रहा वही बल्लभगढ़ में यह 418 रहा । डॉक्टर के मुताबिक इस प्रदूषण से आम आदमी को 20 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान हो रहा है वही इंसान की जिंदगी 10 साल के बराबर कम हो रही है । पूरा वीडियो देखे और डाक्टर मुकुल गोस्वामी से जाने कैसे बचे स्मॉग के कहर से।