VIDEO – पर्यावरण को बचाने का सन्देश देगी वेब सीरीज Hawa Badle Hassu ख़ास बातचीत

0
1594

TODAY EXPRESS NEWS : वेब सीरीज ‘हवा बदले हसु’ ट्रेलर लॉन्च किया है। ‘हवा बदले हसु’ साई-फाई थ्रिलर है जो पर्यावरण पर चिंता जताती है। इसमें सोशल कॉमेडी और विज्ञान से संबंधित साजिशों को दर्शाया गया है। इसके पहले सीज़न में चंदन रॉय सान्याल, स्मिता तांबे (सिंघम रिटर्न्स फेम) और विक्रम कोचर (सेक्रेड गेम फेम) ने काम किया है। ‘हवा बदले हसु’ को मुंबई के उपनगरों और वैतरणा (महाराष्ट्र) की लोकेशन पर शूट किया गया है। इस सीरीज से पर्यावरण स्थिरता को लेकर दमदार मैसेज दिया गया है और इसके साथ ही लाइफस्टाइल में आ रहे बदलाव को लेकर आलोचना की गई है। इन सारी चीजों को बहुत रोचक तरीके सीरीज में दर्शाया गया है। चंदन ने टिटूलर हस्सू का किरदार निभाया है, जो अपनी सवारियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए इको-फ्रेंडली रिक्शा चलाता है। निर्देशक सप्तराज और शिवा ने कहा, इस पर काम करना उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। इस उद्योग में भविष्य साई-फाई सीरीज के बहुत दीवाने नहीं हैं और हमें इस तरह की कहानी पसंद है। जब हमसे इस कहानी के लिए संपर्क किया गया तो हमें लगा इसको छोड़ना ठीक नहीं है। हम खुश हैं कि हम इसे कर सके। हम वास्तव में खुश हैं कि सीरीज आकार ले रही है। हम दूसरे सीजन की तैयारी कर रहे हैं अगर पहली कड़ी को पसंद किया जाता है।” ( Amar ujala Report )

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY