Video : नरेंद्र मोदी की जीत और ये क्या बोल गए एक्टर विवेक ओबरॉय

0
924

TODAY EXPRESS NEWS : फ़िल्म नरेंद्र मोदी पर आधारित बायोपिक के प्रमोशन के लिए दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुँचे अभिनेता विवेक ओबरॉय । लोगो को संबोधित करने से पहले लगाए भारत माता की जय घोष के नारे । नारे लगाने के बाद कहा अब आया ना जोश Hows the Josh . विवेक ओबेरॉय ने लोगो से कहा जिस – जिस ने मोदी जी को वोट दिया उन सभी को बधाई देता हूँ ।  ये जीत मोदी जी की नही भारत की जीत है . अब मोदी जी के फिर से आने के बाद अब भारत को दुनिया मे नंबर वन पर आने से कोई नही रोक सकता – विवेक ओबेरॉय ने लोगो से फ़िल्म नरेंद्र मोदी देखने की अपील की । इस फ़िल्म से सबको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा – विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी के अंदाज में फ़िल्म के डायलॉग्स भी लोगो को सुनाए । ना खाऊंगा ओर ना खाने दूंगा , ओर जो भृष्ट है उन्ही को मोदी से कष्ट है ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY