Video : नकली ड्रग इस्पेक्टर बनकर ऐंठते थे मेडिकल स्टोरों से पैसा

0
753

TODAY EXPRESS NEWS :अगर आप मेडिकल स्टोर चलाते हैं तो सावधान हा जाईये आपके मेडिकल स्टोर पर कभी भी चंडीगढ से  ड्रग  इस्पेक्टर की टीम का छापा लग सकता है, मगर घबराने की जरूरत नहीं है हिम्मत से काम लें ये टीम नकली है, जो कि कार्यवाही करने के नाम पर पैसा एंेठने का काम करती है, इस गिरोह में छः सदस्य हैं जिनमे एक नकली पत्रकार भी है। खुशी की बात तो यह है कि इस गिरोह के पांच सदस्य पुलिस ने गिरफतार कर लिये हैं और एक सदस्य अभी भी गिरफत से बाहर है। पुलिस गिरफत में नजर आ रहे ये आरोपी सेक्टर 3 ढिल्लो मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और दवाईयों से संबंधित बात करने लगे और फिर कार्यवाही करने की धमकी देनी शुरू कर दी, इस गिरोह के साथ एक नकली पत्रकार ने भी फिर पैसे की मांग की और साहब से मिलने की बात की, जिसपर मेडिकल स्टोर मालिक को शक हुआ और उसने पुलिस को शिकायत कर दी, जिसपर पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफतार कर लिया है।
वहीं जांच अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य चंडीगढ डग आफिस से आने का हवाला देते थे और फिर इंस्पेक्टर बनकर मेडिकलों से पैसे एंेठने का काम करते थे, जिन्हें गिरफतार कर लिया गया है।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY