Video : नकली इनकम टैक्स आफिसर बनकर ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा Crime Branch के हत्थे

0
1206

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में दिखाई दे रहे है 4 ठग वही है  जो  लैप्स  हो चुकी  इंश्योरेंस की पॉलिसियों को  दोबारा चालू करने  के नाम पर  लोगों को  चूना लगाते थे क्राइम ब्रांच के एसीपी अनिल कुमार ने बताया वर्ष 2016 से ये ठग इस धंधे में लगे हुए थे और यह ठग इंश्योरेंस कंपनियों से लेफ्ट हो चुकी पॉलिसी का डाटा चुरा कर ज्यादातर अधेड़ उम्र के लोगों को अपना शिकार बनाते थे और उन्हें बंद हो चुकी पॉलिसियों को दोबारा चालू करने के नाम पर ठगने का काम करते थे इसके अलावा जब इन्हें मालूम होता था की उपरोक्त क्लाइंट बहुत पैसे वाला है तब यह नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर उन्हें डरा धमका कर पैसे लेते थे एसीपी ने बताया कि यह गिरोह एनसीआर में सक्रिय था और फरीदाबाद में ऐसा ठगी का पहला मामला 15 जनवरी को रजिस्टर किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें चार को पहले ही जेल भेजा जा चुका था और बाकी के चारों को हिरासत में लेकर अब जेल भेजा जाएगा उन्होंने बताया कि इनके पास से 21 लाख 60 हजार की नगदी भी बरामद की गई है उन्होंने लोगों से अपील की कि फर्जी कॉल सेंटर से आने वाली काल से बचे और अलर्ट रहें ।  

LEAVE A REPLY