वरुण श्योकंद की मुश्किलें बढ़ी सेक्टर 7 थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी की एक और एफ आई आर दर्ज

0
1220

वरुण के खिलाफ बिजली बोर्ड के xen की शिकायत पर धोखाधड़ी और फ्रॉड करने की एक और एफ आई आर दर्ज कराई गई है। एफ आई आर के दर्ज होने के बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने आरोपी श्योकंद पर शिकंजा कस दिया है वरुण की अभी पहली f.i.r. जो मुजेसर थाने में दर्ज हुई थी। उसमें भी जमानत नहीं हुई है अब की पलवल में दर्ज मामले में सनवाई 5 जून को होनी है। पुलिस उसका रिमांड मांग कर पूछताछ करना चाहती है|

अब तक सरकारी विभागों व होटल मालिकों अवैध निर्माण करने वालों की जन्मपत्री खोलने वाले वरुण श्योकंद की जन्मपत्री अब बिजली विभाग के एमडी शत्रुजीत कपूर ने खोल दी है । सूत्रों का कहना है वरुण की कंपनी के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ठेके हथियाने अधूरा काम कर पेमेंट लेने के दर्जनों आरोप हैं फिलहाल तीन एफ आई आर दर्ज हो चुकी हैं सूत्रों के मुताबित चला है कि वरुण के खिलाफ पूरे हरियाणा में एक दर्जन के करीब एफ आई आर दर्ज होने की तैयारी हो चुकी है । दूसरों को गुनाहगार ठहराने वाला वरुण श्योकंद अब खुद कठघरे में है । देखना यह होगा कि वह अपने आप को बेगुनाह साबित कर पाता है या नहीं। वह वरुण के समर्थकों के द्वारा उसके पक्ष में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गयी है । अबकी वरुण का भविष्य अदालत तय करेगी।

वरुण के खिलाफ सेक्टर 7 थाने में दर्ज एफ आई आर की कॉपी भी यहां लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY