वरुण श्योकंद की जमानत अर्जी एक बार फिर से खारिज हुई , बढ़ी मुश्किलें

0
1179
वरुण श्योकंद

Today Express News / Ajay Verma / वरुण श्योकंद की जमानत अर्जी फिर से खारिज एडवोकेट दीपक गेरा की दलीलों ने मुश्किलें बढ़ाई बिजली विभाग से घोटाले के आरोपी वरुण के वकीलों ने आज स्थानीय अदालत में पुनः उसकी जमानत याचिका लगाई थी जिसकी सुनवाई माननीय न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में हुई दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद वरुण की जमानत को खारिज कर दिया गया पलवल जिले में दर्ज f.i.r. के मामले में भी सुनवाई आगामी 4 जून को होगी जिस प्रकार से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है उसको देखकर लगता है कि उसे वहां भी कोई राहत नहीं मिलेगी। अब देखना होगा कि वरुण श्योकंद को आने वाले वक्त में राहत मिलती है या मुश्किल ओर बढ़ेंगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

LEAVE A REPLY