UP NEWS : साधन सहकारी समिति पर घूसखोरों का बोलबाला

0
1410

TODAY EXPRESS NEWS :   ( बाराबंकी ) जहां उत्तर प्रदेश सरकार  भ्रष्टाचार करप्शन घोटालों को खत्म करने के लिए लगी हुई है वहीं कुछ कर्मचारी  उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी करने में पीछे नहीं है जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक के बिबियापुर फ़िरोज़ाबाद के साधन सहकारी समिति पर देखने को मिला  । यहाँ इस प्रकार भ्रष्टाचार फैला हुआ है कि एक कुंतल गेहूं पर 80 रूपये लिया जाता है इसका खुलासा  जब हुआ जब निजामाबाद के निवासी हरिश्चंद्र जब यहां पर अपने गेहूं की तौल कराने आए तो उनसे प्रति कुंतल की दर  से साधन सहकारी समिति के प्रभारी विनोद कुमार 80 रूपये एक कुंटल के पीछे नकद  मांगने लगे । जब इसका विरोध हरिश्चंद्र ने शुरू कर दिया तो मामला और भी गहरा होता चला गया प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गोरखधंधा बीते कई महीनों से बराबर चल रहा है जिसमें शासन प्रशासन भी नतमस्तक होता हुआ नजर आ रहा है वही हरिश्चंद्र ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से  कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई अब देखने वाली बात यह है कि इस पर कोई उचित कार्यवाही होती है या नहीं.

बाराबंकी से संवाददाता श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY