विरोध प्रदर्शन के अग्रिम पड़ाव में कार्यकारी अभियन्ताओं के कार्यालयों का घेराव करेगी यूनियन

0
823
सुनील खटाना
सुनील खटाना - प्रदेश महासचिव- हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन

Today Express News / Ajay verma /  ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी के विरोध में समस्त प्रदेश की सबडिवीजनों पर लगातार जारी कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शनों की अगली कड़ी में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की केंद्रीय परिषद के आगामी फैसले व आदेशानुसार अब सोमवार यानी 11 जनवरी 2021 को प्रदेश के सभी सर्कलों के डिवीजन कार्यालयों (कार्यकारी अभियन्ताओं के दफ्तरों) पर इस ऑनलाइन तबादला पोलिसी के विरोध में बिजली कर्मचारी इकट्ठा होकर अपना प्रदर्शन करेंगे । कर्मचारी नेताओं का कहना है । कि बिजली निगम दवारा जबरन थोपी गयी यह पोलिसी तुरन्त प्रभाव से रद्द की जाए या इसमें मौजूद कर्मचारियों के लिये पोर्टल के ऑप्शन की खामियों को विभाग जल्द दूर करे ।

जिसके बारे में एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रधान बिजेन्दर बेनीवाल व प्रदेश महासचिव सुनील खटाना सहित शीर्ष नेतृत्व ने इसकी कमियों पर निगम प्रबन्धन को अवगत कराया था । किन्तु बावजूद इसके उन कमियों को दूर ना करके निगम प्रबन्धन ने आनन फानन में कर्मियों को जबरन ट्रान्सफर कर दिया गया । जिसके खिलाफ कर्मचारी प्रदेशभर में पिछले चार दिनों से आन्दोलित थे और प्रदर्शन करने को मजबूर हुए । अब आगामी 11 जनवरी 2021 को इसके विरोध में प्रदेश का बिजली कर्मचारी लामबन्द होकर फरीदाबाद सर्कल की चारों डिवीजन जिसमे ओल्ड फरीदाबाद सेक्टर-15, बल्लभगढ़ डिवीजन, ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन व एनआईटी फरीदाबाद डिवीजन पर प्रदर्शन किये जायेंगे । बिजली कर्मचारी कार्यकारी अभियन्ताओं के कार्यालयों पर अपनी आवाज बुलन्द कर प्रदर्शन कर यूनियन के इस आन्दोलन में भारी संख्याबल में भाग लेकर इस पोलिसी का कड़ा विरोध करेगा । इस विरोध प्रदर्शन से उत्पन्न यदि किसी भी प्रकार की अशान्ति आमजन में पैदा होगी तो इसके लिये बिजली निगम मैनेजमेन्ट जिम्मेदार होगा ।

LEAVE A REPLY