लव कुश रामलीला के मंच पर निषाद राज के किरदार में दिखेंगे केंद्रीय मंत्री कुलस्ते

0
675
Union Minister Kulaste will be seen in the role of Nishad Raj on the stage of Luv Kush Ramlila

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ / रिपोर्ट अजय वर्मा / नई दिल्ली | लाल किला* ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी लव-कुश राम लीला के मंच पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते किरदार निषाद राज करते हुए नजर आएंगे यह जानकारी आज अपने निवास स्थान सफदरजंग लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री महोदय ने पत्रकारों को जानकारी दी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलस्ते ने कहा कि लीला में निषाद राज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व का विषय है | मैं इससे पहले भी इस लीला के अवलोकन के लिए जा चुका हूं| लेकिन इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला मंच पर निषाद राज का किरदार निभाने का न्योता दिया तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि प्रभु श्रीराम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है|

श्री अर्जुन कुमार लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रभु श्री राम ने बनवासी ,भीलनी,निषाद वानर ,भालू अन्य वन्य जीवो के साथ मित्रता निवाई प्रभु श्री राम ने सभी वर्गों के लिए कार्य किए इसी तरह आदिवासी नेता श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं| माननीय मंत्री जी लोकसभा में सातवीं बार सांसद बने हैं यह आदिवासी क्षेत्र से आते हैं आदिवासी जनजाति के कल्याण के साथ-साथ सभी वर्गों का समान रूप से सम्मान करते हैं| प्रेस वार्ता में श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को दशहरे पर्व के शुभ अवसर पर लाल किला पर साउथ के सुपरस्टार बाहुबली के सुपर हीरो प्रभास रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों पर तीर चला कर आसुरी शक्तियों का दमन करेंगे |

श्री सुभाष गोयल महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी ने बताया कि इस बार लीला मंचन समारोह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा |श्री सत्य भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सलंगन है इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 17 सितंबर 2022 को लाल किले पर मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है |

LEAVE A REPLY