स्वच्छ भारत अभियान के तहत मानव अधिकार संरक्षण संघ टीम फरीदाबाद क़ि मेहनत रंग लायी

0
1043

Today Express News / Report / Ajay Verma / मोहना रोड सिटी पार्क के पास काफी सालो से रोड पर कूड़ा डालने को नगर निगम ने डंपिंग ग्राउंड बना रखा था जिससे क़ि वहा पशु कूड़े खाने में लगे रहतें थें औऱ रोड पर वाहनो का जाम लग जाता था l पार्क में घूमने आये लोग बदबू क़ि वजह से बीमारी साथ ले जाते थें टीम फरीदाबाद को इसकी सूचना मिली जिससे क़ि गुलबीर सिंह जिला अध्यक्ष फरीदाबाद के नेतृत्व में टीम ने मुआयना क़िया जिसमे पाया क़ि इस गंदगी क़ि वजह से वहा के दुकानदार नरकीय जीवन जी रहे है टीम ने तुरंत वहा के लोगो की मदद से विरोध प्रदर्शन करके इसकी शिकायत ऑन लाइन माध्यम से उच्चअधिकारियों से की l जिससे की अधिकरिओ ने कुछ समय मांगा औऱ अंत में mcf बल्लबगढ़ जॉन इंचार्ज ब्रजमोहन शर्मा औऱ ईको ग्रीन जोनल इंचार्ज भूपित मंगला के सहयोग से को इस पुराने चले आ रहे कूड़े के खततें को हमेशा के लिऐ हटा दिया गया l मानवाधिकार टीम ने इसके साथ साथ सौ फुट रोड .यादव डेयरी के सामने .कुम्हार वाडा pnb बैक के सामने वाले खततॊ को हटवाने में योगदान रहा l इन नेक कार्यों को करवाने में सहयोगी रहे .हेमराज शर्मा अध्यक्ष बल्लबगढ़ .विवेक शर्मा अध्यक्ष बड़खल .इकबाल खान अध्यक्ष पृथला .गिरधारी बघेल महासचिव फरीदाबाद .राजिंदर सिंह उपाध्यक्ष बल्लबगढ़ ईमामुदिन खान महासचिव बल्लबगढ़ .सुशील कुमार प्रवक्तता .सत्तार खान सचिव .अशोक कुमार उपाध्यक्ष पृथला l

LEAVE A REPLY