दो समाजसेवी संस्थाए लगातार पुलिस कर्मियों और गरीब बच्चो की कर रही है सराहनीय सेवा का कार्य 

0
1087

Today Express News / Report / Ajay Verma / Haryana / दिनांक – २०-१४-२०२०  मैनकाइंड केयर फाउंडेशन (रजि:), बन्नुवाल बिरादरी फरीदाबाद (रजि:) एंव रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गरीब परिवारों को भोजन देने का कार्य, इस गर्मी मैं सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों को लस्सी पिलाने का काम निरन्तर किया जा रहा है I इसके इलावा रोजाना १५ गरीब परिवारों को ड्राई राशन भी दिया जा रहा है I ड्राई राशन एंड भोजन मैनकाइंड केयर फाउंडेशन द्वारा संचालित गरीब बचो के स्कूल मैं पढ़ रहे गरीब बच्चों और उनके परिवारों को भी दिया जा रहा है I इस कार्य के लिए सहयोग दे रहे सभी वालंटियर्स को बहुत धन्यवाद जो इस महामारी के समय मै भी अपना सामाजिक कर्तव्ये निरन्तर निभा रहे है और अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है की फरीदाबाद मै कोई भी व्यक्ति भोजन के बिना भूखा न रहे I और सभी संस्था ने आश्वासन दिया ये कार्येक्रम निरन्तर इस महामारी के समय मै चलता रहेगा I तथा उन सभी डोनर्स का विशेष रूप से धन्यवाद जो इस समाज सेवा के कार्य को करने के लिए दान दे रहे है I

डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव जी का विशेष धन्यवाद् जिन्होंने इस खाने को सेक्टर १५ एक बेस किचन मै बनाने का अप्रूवल दिया I  स्वंय सेवक विजय मट्टू, अरविन्द मट्टू, राकेश भरद्वाज, बब्बू भाटिया, दर्शन भाटिया, लोचन भाटिया, यश तनेजा, राजेंदर भाटिया एंव प्रमोद भाटिया का इस समाज सेवा के कार्य को सम्पूर्ण बनाने मै विशेष धन्यवाद् I

LEAVE A REPLY