Today Express News / Report / Ajay Verma / नोएडा में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मामले सामने आये है। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रेस नॉट के जरिये की है । नोएडा के सेक्टर -100 स्थित ( लोटस बुलेवार्ड स्पेसिया) सोसाइटी में एक मामला कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है । जिसके चलते सोसाइटी वासियों में मची अफरा तफरी मच गयी है । मामले की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची । जहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोसाइटी को सेनेटाइज किया जा रहा है वहीँ एतिहातन के तौर पर आस – पास की मार्कीट को भी सेनिटाइज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी सोसाइटी को लिया निगरानी में ले लिया है । वहीँ दूसरा मामला हाइप पार्क क्षेत्र का है. दोनों पॉजिटिव मामलो में एक महिला है जो हाल ही में फ्रांस से लौटकर आयी है जिन्हे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कमर कसे हुए है। जहाँ को कोई संदिग्ध मरीज की खबर आती है स्वास्थ्य विभाग मौके पर पहुंचकर स्तिथि काबू में करने में जुट जाता है। वहीँ टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ भी आपसे अनुरोध करता है की अपना मुँह ढंककर रखे और किसी भी व्यक्ति से दूरी से ही बातचीत करें और यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो डाक्टर को ज़रूर दिखाए। ताकि हलकी खांसी जुखाम कहीं कोरोना तो नहीं क्योंकि खांसी जुखाम जैसे लक्षण ही कोरोना की बिमारी के लक्षण है। कृपया सावधानी बरते।