Today Express News / Report / Ajay Verma / कल 1 जुलाई को IMA फरीदाबाद 4 से 5 बजे तक डॉक्टर्स डे समारोह का online आयोजन करेगा। इसमें कोरोना के मरीजों के इलाज करने वाले योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। जो डाक्टर कोरोना रोगियों को बचाने के अपने प्रयासों में अपनी जान गंवा चुके हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। गेहलान घाटी में हाल ही में हुए हाथापाई में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। डॉक्टर्स डे हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है ताकि सभी बाधाओं के बावजूद समाज को उनकी अथक सेवाओं के लिए डॉक्टरों को धन्यवाद दिया जा सके। इस दिन को 1991 में भारत सरकार ने भारत रत्न प्रसिद्ध डॉ बीसी रॉय की याद में डॉक्टर्स डे के रूप में घोषित किया था, जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे। इस समारोह में हमारे सिविल सर्जन,नेशनल आईएमए अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा, राज्य अध्यक्ष आईएमए डॉ प्रभाकर शर्मा, राज्य सचिव डॉ विवेक व सभी IMA members और corporate hospitals भी शामिल होंगे। श्री किशन पाल गुर्जर जी, श्री मूल चंद शर्मा जी, श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री नरेंद्र गुप्ता जी, श्री राजेश नागर जी, श्रीमती सुमन बाला ने इस समारोह में भाग ले कर सभी डॉक्टरों को प्रोत्साहित करेंगे । श्री संजय जून आयुक्त, श्री यश पाल डीसी, डॉ यश गर्ग एमसीएफ आयुक्त , डॉ अर्पित जैन डीसीपी भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करेंगे। जो डाक्टर Corona के मरीजों के इलाज की तह तक गये हैं, वो अपने अनुभव बतायेगे। जिन डॉक्टरों को Corona का इलाज करते हुए खुद को Corona हो गया, वो भी अपने अनुभव साझा करेंगे ।