शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने किया गिरफ्तार।

0
1460

Today Express News / Report / Ajay Verma / शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने किया गिरफ्तार। पूछताछ में आरोपियों ने कबूली दो मोटरसाइकिल चोरी की वारदात। आरोपियों से बरामद की 2 चोरी की मोटरसाइकिल और शराब की पेटिया चोरी की वारदात में प्रयोग छोटा हाथी। पुलिस आयुक्त महोदय श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी एवं उनकी टीम ने शराब ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपी

1. सोनू पुत्र नवरत्न निवासी बर्फ खाने के पास भारत कॉलोनी थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद

2. सचिन उर्फ सागर पुत्र चरण सिंह निवासी राजेंद्र कॉलोनी गांव मवई थाना खेड़ी पुल फरीदाबाद

3. अर्जुन पुत्र धर्मवीर निवासी जीवन नगर वजीरपुर रोड फरीदाबाद

प्रभारी क्राइम ब्रांच एनआईटी ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर 28 से गिरफ्तार किया गया है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपी चोरी करने के आदि है आरोपियों ने गांव जसाना से रात के समय शराब के ठेका के शटर को तोड़कर शराब की पेटियां को छोटा हाथी में भरकर ले गए थे।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले भी चोरी के मुकदमे में जेल जा चुके हैं।

उपरोक्त आरोपियों ने दो चोरी की motorcycle की वारदात भी कबूल की है।

आरोपियों से 5000 /- रुपये, वारदात में प्रयोग छोटा हाथी, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद की गई है।,,,, आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY