Today Express News / Report / Ajay Verma / Haryana / फरीदाबाद, 20 अप्रैल : महाराष्ट्र पालघर मे दो सन्तों व उनके ड्राइवर की पुलिस की मौजूदगी में असामाजिक तत्वों की भीड़ ने पीट-पीकर नृशंस हत्या कर दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। ऐसे लोगों की जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। देश में इस तरह की घटनाओं का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए मांग की, कि इस मामले में आरोपी सभी को व इनके सहायकों को गिरफ्तार कर फांसी दी जाए। पुलिस की मौजूदगी में इस प्रकार से घटना का घटना चौंकाने वाला है, मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए। सनातन धर्म मे ऐसी घटना व हत्यारों का कोई स्थान नही है। परमात्मा से प्रार्थना दिवंगत सन्तो को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।