Today Express News / Report / Ajay Verma / कोरोना वायरस के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार अफवाहों का बाज़ार गर्म है । जिसके चलते तरह तरह के मामले सामने आ रहे है । ताजा मामला फ़रीदाबाद के एनआईटी पांच नंबर की मार्कीट से सामने आया है जहां पर सब्ज़ी मंडी से लेकर शॉपिंग की दुकानों लोगो के लोग अफवाह फैला रहे है कि दुकानों पर सामान खत्म हो गया है और सब्जीमंडी में सब्जी खत्म है वही कल से सब्जी मंडियां बन्द रहेंगी । जब इस बात के बारे में टुडे एक्ज़प्रेस न्यूज़ ने सच्चाई जानने की कोशिश की तो पता लगा की जो अफवाह है वह गलत है और जिस तरह की भीड़ पहले मंडियों में हुआ करती थी उससे भी कम भीड़ मंडियों में देखने को मिली वही दुकानों पर भी कोई खासी भीड़ नही देखी गयी । स्थानीय दुकानदार सोनू ने बताया कि इस तरह की अफवाह कल से फैलाई जा रही है के सब्जीमंडी ओर बाज़ार कल से बंद होने जा रहे है जिसके चलते बाज़ारो में मारोमार हो रही है हालांकि बाजारों में सब कुछ नार्मल है और लोग रोजाना की तरह आ जा रहे है । वहीं अभी तक बाजार या मंडी बन्द होने के कोई आदेश नही है और मंडी खुली हुई है । वहीं स्थानीय दुकानदार ओर लोग सावधानी भी बरत रहे है। वहीँ सब्जी मंडी और मार्कीट बंद नहीं रहेगी तो लोग कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें।
टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ भी आपसे अपील करता है कि किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलाये । वहीं कोरोना जैसी बीमारी से बचने के सभी संभव उपाय करें ।