नंगला एन्क्लेव पार्ट वन में चोरो ने दो घरों में चोरी कर लाखो की ज्वेलरी व नगदी चुराई

0
1747
Thieves stole jewelry and cash worth lakhs by stealing from two houses in Nangla Enclave Part One

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । रिपोर्ट अजय वर्मा । यह तस्वीर NIT फरीदाबाद के नंगला पार्ट वन के उन दोनों मकानों की है जहाँ पर बीती रात को अज्ञात चोरों ने मकान मालिकों की अनुपस्थिति में ताला तोड़कर घर में घुस गए और दोनों घरों से ज्वेलरी व नगदी चोरी करके फरार हो गए।  दरअसल नंगला पार्टी वन के मकान नंबर 261  और –7586  में रहने वाला परिवार अपने घरो में नहीं थे और किसी काम से घर बाहर थे इसी बता का चोरो ने बीती रात को फायदा उठाया।  मकान नंबर 261 के पीड़ित मालिक ने बताया की वह कमेटी चलता है और करीब 50 से 60 लोगो की कमेटी का पैसा उसके पास था. उसने कहा की करीब तीन लाख रूपये कैश था जिसे चोरो ने चुरा लिया वहीँ घर की ज्वेलरी की अभी वह लिस्ट बना रहे है लेकिन लाखो की ज्वेलरी भी उनके घर से चोरी हुई है।  उन्होंने बताया की पड़ोस के घर में एक मृत्यु हो गयी थी तो उनका परिवार रातभर वही था जिसका फायदा चोरों ने उठाया है।  वहीँ मकान नंबर 7586 के निवासियों ने बताया की उसके घर से चोरों ने करीब पांच तोला सोना व घर में रखे हुए पचास हजार रूपये चोरी किये है।  उसने बताया की उसके परिवार में एक मौत हो गयी थी और वह हरिद्वार गए हुए थे। वहीं जब वह आज सुबह घर वापिस लौटे तो उनके होश उड़ गए की उनके घर के गेट पर लगे ताले टूटे हुए है और घर का सामान अस्त व्यस्त हुआ पड़ा था।  फिलहाल पुलिस में शिकायत दे दी है और पुलिस का कहना है की फोरेंसिक की टीम को जल्दी ही मौके पर भेजकर साक्ष्य जुटाए जाएंगे और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY