क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने वाहन चोरी करने के आरोप में एक चोर को धर दबोचा

0
1866
The team of Crime Branch 56 arrested a thief for stealing a vehicle

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर एक आरोपी राकेश को चोरी के विभिन्न मुकदमों के तहत गिरफ्तार किया है| आरोपी के कब्जे से 1 आयशर कैंटर, 1 बोलेरो, 1 स्विफ्ट, 1 इक्को व 1 मोटरसाइकिल की गई बरामद|

आरोपी राकेश पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी की धारा के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं जिसमे से थाना कोतवाली के 2, थाना सेक्टर 31 का 1, थाना सेक्टर 7 का 1 व 1 थाना सारन का मुकदमा शामिल है|

पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी मोटर साईकिल मिस्त्री है तथा गलत संगत मे पड़ने के कारण उसने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया व अब चोरी करना उसकी आदत बन चुकी है| इसी के तहत आरोपी कई बार जेल जा चुका है| आरोपी राकेश पुत्र रमेश, मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जिसे आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|

LEAVE A REPLY