फिल्म भोजपुरिया बेटा की शूटिंग का मुहुर्त सैक्टर-11 स्थित कर्मवीर गार्डन में किया गया

0
1791
The shooting of the film Bhojpuriya Betta was done at Karmaveer Garden in Muhurt Sector-11.

Today Express News | Ajay Verma | ग्लोबल फ्रेम आर्ट (जी एफ ए) द्वारा अपनी दूसरी भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया बेटा की शूटिंग का मुहुर्त फरीदाबाद के सैक्टर-11 स्थित डीपीएस स्कूल के पास कर्मवीर गार्डन में किया गया। इस फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी एवं शिक्षाविद् डा. नरेन्द्र नागर द्वारा नारियल फोड़ व रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर फिल्म के कोडिनेटर संजू सांवरिया ने बताया कि इस फिल्म के निर्माता प्रदीप गुप्ता (पिया), कपिल ठाकुर (मथुरा), सह निर्माता रमाकांत तिवारी, डायरेक्टर कपिल ठाकुर, फिल्म में बतौर मुख्य नायक अशोक डी स्टार, मुख्य नायिका शिवानी सौम्या, कलाकार डा. विन्ध्या गुप्ता, अंकिता, देवेन्द्र, रोहताश सैनी आदि कलाकार, क्रिएटिव डायरेक्टर मोक्ष वर्मा, सुबु्रतो सात्रा, कास्टिंग डायरेक्टर संजू सांवरिया, कैमरामैन रवि पटेल व मेकअप नितिन रस्तोगी है। फिल्म की स्टोरी के संदर्भ में कोडिनेटर संजू सांवरिया ने बताया कि किस तरह एक गांव का सीधा-साधा युवक किन परिस्थितियों में एक बड़े शहर में आ जाता है और वहां कठिन परीक्षा करता है और लोगों का दिल जीत लेता है। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर त्रिवेणी बाबू, फाइट मास्टर डिक प्रधान (दाई), टैक्नीकल हैड ओम, कोरियरग्राफर मोक्ष वर्मा, दीपक भारद्वाज(जैक), असिस्टेंट हिमान्शु, सुरेश सिंह है। वहीं इस अवसर पर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, समाजसेवी यशपाल शर्मा, कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, आम आदमी पार्टी के नेता राजकुमार खरवार मौजूद थे। फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद, दिल्ली, गुरूग्राम, गाजियाबाद व मथुरा में होगी। यह फिल्म करीबन तीन माह में पूरी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY