गाँजा बेचने वाला सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा 

0
1187
The security field officer selling the marijuana has climbed up the Crime Branch

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो कि अच्छा पढ़ा लिखा होने के बावजूद गांजा बेचने लगा। ACP धारणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी धन सिंह जोकि पलवल का रहने वाला है। पिछले 6 वर्षों से ओमेक्स में कार्य करता था। लॉकडाउन के कारण ओमेक्स से सैलरी नहीं मिली तो फरीदाबाद के एरिया डीएलएफ में ही आरोपी दूसरी नौकरी करने लगा। आरोपी इस नौकरी में सिक्योरिटी फील्ड ऑफिसर का काम करता था। उसके बावजूद आरोपी ने कम समय में ज्यादा धन कमाने के चक्कर में मादक पदार्थ गांजा बेचने लगा।

क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने देसी कट्टा सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

आरोपी ये गलती कर बैठा और क्राईम ब्राच के हत्थे चठ पहुचा जेल। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह यह मादक पदार्थ गांजा थोक के भाव में नंगला गांव पलवल से लाया था और उसे छोटी छोटी गुड़िया बनाकर डीएलएफ के इंडस्ट्री एरिया में बेचने लगा। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी के बारे में पता चलते ही आरोपी को कल दिनांक 22 जुलाई को आईपी कॉलोनी रोड डीएलएफ चौक से 1 किलो 212 ग्राम गांजा पत्ती सहित दबोच लिया है। आरोपी के खिलाफ इस संबंध में थाना सेक्टर 31 में मामला दर्ज किया गया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 आरोपी से इस संबंध में लगातार पूछताछ कर रही है ताकि फरीदाबाद में गांजा बेचने के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

LEAVE A REPLY