भारत के वीर जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी: पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली

0
1907

Today Express News / Ajay Verma / फरीदाबाद, 17 जून : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने भारत चीन सीमा पर हुए हमले में शहीद 20 भारतीय जवानों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की! उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी चीन को इसका हिसाब चुकता करना पड़ेगा! चीनी सैनिकों ने जो छल एवं दुस्साहस किया है उसके उनको गंभीर परिणाम भुगतने होंगे! भारतीय सैनिकों ने जिस प्रकार वीरता से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर किए उसके लिए देश का प्रत्येक नागरिक उनको सलाम करता है! पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली ने चीन की सरकार को कायराना बताते हुए कहा की एक तरफ तो चीन वार्ता का ढोंग अलाप रहा है और दूसरी तरफ पीठ में छुरा घोंपने का काम करा रहा है! उन्होंने कहा कि भारतीय सेना कभी भी शुरुआत नहीं करते लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए दुश्मन को सबक सिखाना अच्छी तरह जानती है! इस अवसर पर हरीश पाराशर एडवोकेट, पंडित कैलाश, राजू तेजपाल मोहित योगेश, कृष्ण आदि ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की!

LEAVE A REPLY