Today Express News / Report / Ajay Verma / 5 अप्रैल / फरीदाबाद / जिले में लॉक डाउन के दौरान आदेशों की पालना न करने वालों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने की सख्त कार्रवाई करते हुए बेवजह घूम रहे युवको की मुर्गा परेड करवाई । वहीँ 34 मुकदमे दर्ज कर 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने अभी तक 1896 चालान कर 15 लाख ₹53 हजार रुपए जुर्माना वसूला।
वहीँ फरीदाबाद पुलिस ने बेवजह घरों से बाहर घूमने वाले नौजवान बच्चों के अभिभावकों को भी हिदायत दी है ।फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन के आदेशों की पालना ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अभी तक 1896 चालान किए हैं। 1896 चालान कर पुलिस ने वाहन चालकों से 15 लाख 53 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला है। फरीदाबाद पुलिस जगह-जगह नाकाबंदी कर प्रत्येक गाड़ियों को चेक कर रही है। पुलिस आयुक्त महोदय श्री केके राव ने कहा कि अगर कोई घर से बाहर बेवजह सड़कों पर गाड़ी लेकर घूमता हुआ मिलता है तो पुलिस उसको गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है। उन्होंने बताया कि बेवजह घरों से बाहर घूमने वाले नौजवानों के अभिभावकों को भी हिदायत दी जा रही है। पुलिस आयुक्त ने जनता से अपील की है कि घरों में रहे स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।