आपराधिक वारदात को अंजाम देने दे पहले ही युवक को देसी कट्टे सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

0
3029
The police arrested the young man, including Desi Katta, before letting him commit the criminal act.

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद ( 24 जुलाई ) धौज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव आलमपुर से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर कट्टा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी की गांव आलमपुर में ये युवक किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से कट्टा लेकर घूम रहा है। संदिग्ध आरोपी को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से कट्टा बरामद हुआ है। धौज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी एक युवक कट्टा लेकर घूम रहा है और कभी भी किसी वारदात को अंजाम दे सकता है।

स्वीमिंगपूल में आराम फरमाते हुए हाथी का वीडियो खूब हो रहा है वायरल 

सूचना पर काम करते हुए आरोपी के बारे में जानकारी जुटा कर जब कार्रवाई की तो उसकी सूचना सही निकली। आलमपुर निवासी दीनू का पुत्र खालिद उर्फ़ भैंसा को आलमपुर के पास रोक कर पूछताछ की तो वो भागने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी ली तो आरोपी के पास से कट्टा बरामद हुआ।पुलिस ने खालिद उर्फ़ भैंसा को गिरफ्तार कर के मामला दर्ज कर लिया है।

राहगीर पर चाकू से वार कर मोबाइल फोन छीनने वाले तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने धर दबोचा

LEAVE A REPLY