सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा वितरित किए गए पौधों को सरकारी विद्यालय सेक्टर 9 में पौधारोपण किया गया। 

0
887

Today Express News / Report / Ajay Verma / माननीय न्यायाधीश श्री मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम डीएलएसए फरीदाबाद द्वारा वितरित किए गए पौधों का आज अर्चना गोयल संजय गुप्ता मनमीत कौर पैनल अधिवक्ता ने  ” प्रकृथी ”  एनजीओ के साथ सरकारी विद्यालय सेक्टर 9 फरीदाबाद में पौधारोपण करवाया। इस पौधारोपण कार्यक्रम  में  कैलाश शर्मा  ,  रामा सारण   विवेक शर्मा  , कोमल सारण , जोगिंदर जग्गा , अमर बंसल ,  उषा शर्मा व अन्य सेक्टर निवासीगण शामिल हुए जिन्होंने  विद्यालय में लगभग 70  पौधे लगाए हैं और  विद्यालय के आसपास रहने वाले निवासियों से आग्रह किया है कि वह इन पौधों की देखभाल अपने परिवार के सदस्य की तरह करेंगे और पर्यावरण बचाने में सहयोग करेंगे।  इस अवसर पर सेक्टर 10 के बुजुर्ग लोग भी इस पौधारोपण में शामिल हुए और अपने हाथ से पौधे लगाए और पर्यावरण को बचाने के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा चलाई जा रही मुहिम की तारीफ की पौधारोपण का यह कार्यक्रम मानव सेवा समिति की देखरेख में किया गया.

LEAVE A REPLY