यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा मरीजों व उनके परिजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया गया.

0
906

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 17 अप्रैल। कोरोना संक्रमण काल में यूनिवर्सल अस्पताल द्वारा दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से प्रसन्न लोगों ने आज अस्पताल के एमडी डा. शैलेष जैन, डा. रीति अग्रवाल , डा. सरफराज, डा. ऋषि अग्रवाल , लैब इंचार्ज अनुप्रिया व सिस्टर खुशबू का यहां खांजी-जुकाम व अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और आशा की कि वे इसी तरह अपनी सेवाएं देते रहेंगे। सम्मानित करने वाले मरीजों में दिशा, सोनू वर्मा, ओमप्रकाश, विकास रावत, दीपक व उनके परिजन आदि शामिल रहे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यूनिवर्सल अस्पताल हर माह विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच व उपचार करती रही है और अब कोरोना महामारी फैलने के दौरान भी लोगों को अपनी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है। इसी से प्रसन्न होकर स्थानीय लोगों ने आज डा. शैलेष जैन तथा डा. रीति अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा. शैलेष जैन ने आए हुए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों से भी अवगत कराया तथा कहा कि उनका अस्पताल भी इस विकट काल में लोगों के साथ खड़ा है और सरकार को हर प्रकार की मदद करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY