शांति देवी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने नीलम पुल झुग्गी बस्ती में जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया।

0
1343

Today Express News / Report / Ajay Verma / फरीदाबाद, 23 अप्रैल। शांति देवी सेवा संस्थान फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने आज अपने सेवा कार्य को प्रगति देते हुए नीलम पुल झुग्गी बस्ती में जाकर चेयरमैन एस.एन. त्यागी के नेतृत्व में जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया। सूखा राशन वितरित करने से पूर्व सभी लोगों के हाथ सैनेटाईज कराए गए। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के संदीप सेठी, जेपी. गुप्ता, अधिवक्ता संजय डिण्डे, अधिवक्ता महेन्द्र शर्मा, अधिवक्ता एच.डी. शर्मा, अधिवक्ता रविन्द्र त्यागी, युवा ब्राह्मण संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज पाराशर ने घर-घर जाकर इन परिवारों को राशन की किट प्रदान की।  संस्था ने पहले भी लॉक डाऊन के दौरान 15 क्विंटल राशन, आटा, चावल, चीनी, दाल, तेल, इत्यादि का वितरण कर चुकी है। जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी व शांति देवी सेवा संस्थान के चेयरमैन एस.एन.त्यागी ने कहा कि संस्था समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है। आज देश पर विपदा की घड़ी आन पड़ी है तो वह तथा उनकी टीम के पदाधिकारी जरूरतमंदों की सेवा करने में जी-जान से जुटे हुए है। आगे भी वह जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित करेगें।

LEAVE A REPLY