“वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के नए राष्ट्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

0
594
The new national office of Wako India Kickboxing Federation was duly inaugurated

टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ । अजय वर्मा | सैनिक कॉलोनी, सेक्टर 49, फरीदाबाद में “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के नए राष्ट्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम महानवमी के शुभ अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया इसके उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती सीमा त्रिखा (विधायक – बड़खल), श्री नरेंदर गुप्ता (विधायक – फरीदाबाद),  श्री नीरज शर्मा (विधायक – एन आई टी फरीदाबाद), श्रीमती सुमन बाला (महापौर – नगर निगम फरीदाबाद) श्री लोकेश सिंघल, सीनियर एडवोकेट जनरल हरियाणा सरकार; श्री उदय कुमार सागर एडिशनल एडवोकेट जनरल हरियाणा सरकार एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, क्रीड़ा भारती के द्विप्रांत (हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश) संगठन मंत्री श्री उमेश कुमार; श्री रमेश गुप्ता केंद्रीय कोषाध्यक्ष-विश्व हिन्दू परिषद्; कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लखन सिंगला एवं श्री विजय प्रताप सिंह, अंतरराष्ट्रीय कवि श्री दिनेश रघुवंशी, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ के प्राचार्य डा के. के. गुप्ता, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डा एम. के. गुप्ता, पार्षद श्री राकेश भड़ाना, श्री मनीष मित्तल अध्यक्ष-भारत विकास परिषद्, केशव शाखा; राजस्थान किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव श्री पुष्पेंदर गुर्जर, श्री अनिल सिंघल, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, श्री मनमोहन गुप्ता, विभिन्न खेल, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं फरीदाबाद शहर के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यालय से पूरे देश में किकबॉक्सिंग खेल की गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा. इस कार्यालय के माध्यम से सभी राज्यों, खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं किकबॉक्सिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ बेहतर तालमेल स्थापित किया जा सकेगा.

LEAVE A REPLY